Posts

Showing posts from November, 2019

महाराष्ट्र का सियासी घटनाक्रम

क्या चंद घंटो में ही बदल गए महाराष्ट्र के राजनैतिक परिदृश्य पर आश्चर्य किया जाना चाहिए ?? शायद कुछ लोगो के लिए ये बड़े आश्चर्य का विषय हो सकता है वो भी शुक्रवार शाम को शरद पंवार की इस घोषणा के बाद कि सेना -एनसीपी -कांग्रेस गठबंधन ने उद्धव ठाकरे के नाम पर गठबंधन सरकार के मुख्यमंत्री के लिए मुहर लगा दी है | लेकिन जो लोग देश के घटनाक्रम पर पेनी नजर रखते है उनके लिए ये बदला हुआ परिदृश्य अधिक चकित कर देने वाला नहीं है | केंद्र सरकार द्वारा सीबीआई और ईडी  इस्तेमाल से कांग्रेस सहित विपक्षी दलों के नेताओ पर दबाव बनाने के साथ देश में एक नयी परंपरा की शुरुवात होती है जिसका सीधा सा सन्देश ये है कि या तो हमारे साथ आ जाओ या भुगतने के लिए तैयार रहो | इस दबाव के आगे कई नेता टूटे भी और पी चिदंबरम जैसे नहीं टूटने वाले नेता भुगत रहे है | यही खेल महाराष्ट्र में भी खेला गया ,शरद पंवार सहित एनसीपी के कई लीडर्स को ईडी द्वारा नोटिस जारी किये गए और राज ठाकरे से तो कई घंटो तक पूछताछ भी की गयी | जब शिवसेना ने भाजपा से किनारा किया तो बीएमसी में शिवसेना के कई लीडर्स पर छापेमारी हुयी | ये सारी घटनाएं बताती है ...